मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तिरहुत प्रमंडल के सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) के नियंत्रणाधीन संचालित एससीएसपी एंड जीईएन योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत मुजफ्फरपुर क्लस्टर के चयनित लाभार्थियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस दौरान गुरुवार को उपस्कर वितरण कार्यक्रम भी किया गया। प्रशिक्षण 31 मई तक चलेगा। प्रशिक्षण सह उपस्कर वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक सह सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) अभिलाषा भारती व वरीय उप समाहर्ता जुली कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। अभिलाषा ने बताया कि 325 लाभुकों को आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्तीकरण करने के लिए सेंट्रल सिल्क बोर्ड से 65 फीसदी अनुसूचित जाति, 50 फीसदी सामान्य पिछड़ा, 10 फीसदी लाभुक अंशदान एससी श्रेणी के लिए तथा 25 फीसदी लाभुक अंशदान सामान्य जाति के लिए प्रावधानित है। इस योजना के अंतर्गत कीटपालन गृह...