गोपालगंज, नवम्बर 18 -- आदर्श आचार संहिता लगने के चलते 41 दिनों से प्रभावित थे सभी तरह के काम आवेदनों के निष्पादन के बाद जिले के दो हजार से अधिक लोग शुरू कर सकेंगे रोजगार गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उद्योग विभाग ने विभिन्न योजनाओं के तहत उद्योग एवं रोजगार शुरू करने के लिए प्राप्त 1602 आवेदनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से पिछले 41 दिनों से कार्यालय का कार्य प्रभावित था। कार्यालय भी वीरान पड़ा था, लेकिन 16 नवंबर को आचार संहिता समाप्त होते ही उद्योग कार्यालयों में फिर से रौनक लौट आई है। जानकारी के अनुसार, उद्योग व रोजगार शुरू करने के उद्देश्य से बिहार लघु उद्यमी योजना के 790, पीएम विश्वकर्मा योजना के 490, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 81 तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना के 241 आवेदन जिला...