मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में फेडरेशन हॉल में उद्योग बंधु की बैठक हुई है। डीएम ने उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। डीएम ने श्रम विभाग के एएलसी को निर्देश दिए विभाग द्वारा संचालित श्रमिकों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर श्रमिकों को लाभान्वित कराएं। उद्यमियों से भी संपर्क कर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हर माह उद्यमियों के साथ बैठक भी करें, बैठक में उद्यमियों को श्रमिकों के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दीजिए। मार्वेल ट्यूब्स एवं शर्वा केमिकल्स को इंडियन बैंक से आ रही समस्याओं को लेकर शाखा प्रबंधक को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कॉलेज से बेगराजपुर जाने वाली सड़क का एक सप्ताह में कार्य प्र...