पटना, नवम्बर 26 -- ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस कार्यों की समीक्षा की। इसमें उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता बिहार के उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करना है। साथ ही राज्य के औद्योगिक विकास को सपोर्ट करने के लिए हमें अभी से अपनी आधारभूत संरचना को मजबूत करना होगा। वहीं, राजस्व संग्रह और बिलिंग दक्षता को बेहतर बनाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मेंटेनेंस ड्राइव चलाने का निर्देश दिया गया है। अभियंताओं को अगले पीक मांग से पहले रखरखाव कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उच्चतम मांग को आधार बनाकर मेंटेनेंस कार्य किया जाए। ऊर्जा सचिव ने कहा कि जहां विद्यु...