चंदौली, अगस्त 7 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों और सिडबी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज दो स्थित एसोसिएशन सभागार में हुई। इसमें सिडबी के उपमहाप्रबंधक रितेश कुमार, प्रबंधक अक्षय कुमार, टाटा पावर के जोनल हेड एसएम जाफर और रिजनल मैनेजर शिवलाल उद्यमियों की समस्याओं से रूबरू हुए। वही उन्हें विभागीय जानकारी दी। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने दोनों औद्योगिक क्षेत्र में करीब 60 मेगावाट बिजली के कनेक्शन की जानकारी दी। कहा कि बिजली किसी भी उद्यमी की लागत का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है। साथ ही इसकी बचत से उद्यमियों की माल की कीमत कम होगी और बाजार की प्रतिस्पर्धा में जीत सकेगा। इसलिए अब दोनों औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी अपने फ़ैक्टरी के शेड पर सोलर लगवाएंगे और प...