कटिहार, नवम्बर 23 -- कटिहार, निज संवाददाता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल को उद्योग मंत्री बनाए जाने पर व्यवसाईयों ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है। जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, सचिव रवि महावर,बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के जिला अध्यक्ष सुभाष चौधरी, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, पृथ्वी चंद मांझी, शंकर प्रसाद साह,अरविंद कटारुका, प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि श्री जायसवाल का व्यवसाईयों के प्रति हमेशा लगाव रहा है। उद्योग मंत्री बनने से व्यवसाईयों में निवेश के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। उद्योग धंधों की संख्या बढ़ने पर ही बेरोजगारी और पलायन पर रोक लग सकेगी। व्यवसाईयों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है जिन्होंने विभागों के बंटवारा करने में दूरदर्शिता का परिचय दिया है। आशा जताई है कि विकसित बिहार का सपना ...