गुड़गांव, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में नगर निगम अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें जन समस्याओं और शिकायतों के समाधान को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जन शिकायतों का न केवल गंभीरता से संज्ञान लिया जाए, बल्कि उनका समयबद्ध और त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जाए। फील्ड में दिखाए सक्रियता और जनसंवाद को दे प्राथमिकता: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धरातल पर सक्रियता बढ़ाए, जन संवाद को प्राथमिकता दें। लोगों की संतुष्टि सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता, जल निकासी, सीवरेज, सडक़ मरम्मत और ...