मधुबनी, नवम्बर 14 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार के निवर्त्तमान उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने विधानसभा चुनाव 2025 में एक बार फिर विजय का परचम लहराते हुए चौथी बार जीत दर्ज की है। इन्होंने 107958 मत हासिल कर अपना परचम लहराने में सफल रहा। इनके प्रतिद्वंद्वी भाकपा के राम नारायण यादव मैदान में थे। इन्होंने केवल 53109 मत हासिल किया। इसतरह जिले में सबसे अधिक मतों के अंतर 54849 मत से नीतीश मिश्रा ने जीत हासिल की। वहीं जनसुराज के केशव चंद्र भंडारी को 11563 मत मिले। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा की यह जीत केवल राजनीतिक सफलता नहीं, बल्कि जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ और निरंतर क्षेत्रीय कार्यों का प्रमाण भी है। नीतीश मिश्रा ने अपने पिता, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्रा की सशक्त राजनीतिक विरासत को मजबूती से आगे बढ़ाने में फिर से सफलता पायी है...