लखीमपुरखीरी, नवम्बर 27 -- सीडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल, ऋण योजनाओं, एमओयू आदि की समीक्षा की गई। सीडीओ ने बैंकों को निर्देश दिया कि पत्रावलियों का समय से निस्तारण करें वहीं अधिकारियों से कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। बैठक में उद्यमियों ने कई समस्याएं बताई। उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह ने संचालन करते हुए जिले में अब तक हुए निवेश और एमओयू के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सहायक आयुक्त उद्योग अविनाश यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...