फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- फिरोजाबाद। उद्योग बंधु की बैठक में उद्योगों से संबंधित अनेक समस्याएं उठाई गई। जिला अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें तत्परता से हल करने के निर्देश दिए। हालांकि बरसात के चलते उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमी काफी कम संख्या में पहुंचे। इनकी कम उपस्थिति को भी अफसरों ने निराशाजनक बताया। मंगलवार को जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार पर जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। दोपहर में हुई तेज वर्षा के कारण बैठक में उद्यमियों की उपस्थिति कम रहने पर जिलाधिकारी द्वारा निराशा व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधु की अगली बैठक औद्योगिक क्षेत्रों में ही की जाएगी। द एसोसिएशन फ इंडस्ट्रीज ओनर्स के अध्यक्ष राज कुमार शर्मा द्वारा ककराऊ कोठी सिक्स लेन बाईपास तक जलभराव और स्...