बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान, एडीएम ने मुख्य रूप से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। व अधिकारियों को इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिए। उद्योग उपायुक्त अशोक कुमार ने बताया कि सिंगल विंडो पोर्टल 'निवेश मित्र' के तहत 46 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निपटान किया गया है। जबकि 8 प्रकरणों पर निर्णय लेना बाकी है। इसके अतिरिक्त, बैठक में बैंक के डोन्ट-इन्वेस्ट समिति से संबंधित लंबित मामलों पर भी विस्तार से समीक्षा की गई और उचित निर्देश दिए गए। श्रमायुक्त श्वेता गर्ग ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जनपद में अब तक कुल 223048 श्...