बागपत, अगस्त 21 -- कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु, जिला व्यापार बंधु और सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। जिस पर डीएम ने औद्योगि क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने यूपीएसआईडीसी क्षेत्रों से ईंट भट्टों को हटाने की कार्ययोजना बनाने और औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए गार्डों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों पर ईंट लदें ट्रकों की अवैध पार्किंग रोकने के लिए डीपीआरओ को ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और कूड़ा निस्...