लखनऊ, अक्टूबर 31 -- - तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र मार्ग पर जाम की समस्या जस की तस लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जिलास्तीय उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों को शुक्रवार को निराशा ही हाथ लगी। उद्यमियों के अनुसार जिन बड़ी समस्याओं पर समाधान की उम्मीद थी उनको चर्चा के लिए रखा ही नहीं गया। नतीजतन तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य सड़क पर जाम की समस्या और सरोजनीनगर में जल निकासी की समस्या पर बात ही नहीं हुई। माह भर बाद जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में बैठक हुई। उद्यमियों के अनुसार उद्योग विभाग ने बैठक के एजेंडे में मुख्य बिंदुओं को शामिल नहीं किया। सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि यहां 75 बड़े उद्योग हैं। जल निकासी की समस्या काफी पुरानी है। यह समस्या और ज्यादा बढ़ गई जब एनएचएआई ने कानपुर एक्सप्रेस वे के लिए सड़क निर...