शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- जिला उद्योग बंधु समिति और उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन की जिला कार्यकारी समिति की संयुक्त बैठक मंगलवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उद्योगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के साथ ही कई विभागों की लापरवाही भी उजागर हुई। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने एजेंडा के सभी बिंदुओं की एक-एक कर समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। उद्यमियों ने सड़क, बिजली, जल निकासी और आवागमन से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं। आईआईए शाहजहांपुर ने ददरौल क्षेत्र के ग्राम जमोर गोटिया में क्षतिग्रस्त सड़क के कारण औद्योगिक इकाइयों को हो...