मेरठ, अगस्त 30 -- मेरठ। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्यकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में टूटी सड़कों, सीवर लाइन, नाली, नाले और बिजली संबंधी मुद्दों को उठाया। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार ने किया। बैठक में मैसर्स कृष्णा कैप बाक्स दिल्ली रोड से शताब्दीनगर को जोड़ने वाली डिवाइडर रोड के पास की सड़क के बाईं ओर के नाले की सफाई के निर्देश दिए। पीवीवीएनएल अधिशासी अभियंता ने नूरनगर खसरा संख्या 2189, 2190 में ट्रांसफार्मर स्थापित करने की जानकारी दी। कैंची क्लस्टर, लोहिया नगर में पुलिस चौकी के निर्माण के संबंध में उपस्थित सीओ ने बताया पुलिस चौकी की भूमि उपलब्ध है। मेडा के सहायक अभियंता ने बताया शताब्दी नगर मुख्य मार्ग के निर्माण का टेंडर हो चुका ...