महोबा, जनवरी 21 -- महोबा, संवाददाता। जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में विद्युत कटौती से क्रशर कारोबार बाधित होने, कबरई से बांदा तक सड़क खराब होने सहित कबरई की पानी की समस्या के मुद्दों को उठाया गया। जिलाधिकारी ने समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों से बात करते हुए मामलों के निस्तारण कराने के निर्देश दिए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। क्रशर यूनियन के द्वारा विद्युत कटौती से क्रशर उद्योग बाधित होने, महोबा से कबरई और कबरई से बांदा तक सड़क खराब होने का मुद्दा उठाया। व्यापारियों ने कहा कि सड़क खराब होने से व्यापार बाधित हो रहा है। अधीक्षण अभियंता एनएचआईए के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं का समय से निस्तारण होना चाहिए। ब...