अयोध्या, अगस्त 1 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त उद्योग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उद्यमी संगठन की तरफ से आईआईए अध्यक्ष सुमित जायसवाल निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ,लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजीव गोयल एवं अन्य उद्यमी उपस्थित हुए। बैठक में उनके द्वारा गद्दोपुर औद्योगिक स्थान में जल भराव की समस्या एवं उसके निदान तथा उद्योगों से संबंधित अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाए। बैठक के दौरान सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी व उद्यमी उपस्थित रहे। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स...