बुलंदशहर, जुलाई 28 -- डीएम श्रुति ने सोमवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में खुर्जा एवं सिकंदराबाद के उद्योग बंधुओं की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए समय से निर्देश दिए हैं। उद्योग बंधुओं ने भी डीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण के लिए डीएम को पत्र भी दिए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि उद्योग बंधुओं की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उद्यमियों की प्राप्त होने वाली समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका निस्तारण किया जाए। दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में जो भी कार्य संबंधित विभागों द्वारा कराए जाने है उनकी कार्य योजना बनाकर कार्यवाही की जाए। औधोगिक क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बारिश के मौसम में नालों की सफाई भी कराई जाए जिसस...