लखनऊ, जनवरी 31 -- कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला उद्योग बंधु बैठक में ताल कटोरा में अतिक्रमण और अमौसी की जलनिकासी का मुद्दा फिर उद्यमियों ने उठाया। उद्यमियों ने डीएम विशाख जी अय्यर से कहा कि तालकटोरा में अतिक्रमण हटाने के बाद बार-बार हो जा रहा है। अमौसी क्षेत्र की जल भराव की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। यहां नाली नाले का निर्माण कागजों से बाहर नहीं आ पा रहा है। डीएम ने उद्यमियों की समस्याएं सुनी। उनके निदान का आश्वासन दिया है। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों से जवाब तलब भी किया है। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। जनपद व मुख्यालय स्तर जहॉ पर भी उद्यमियों के मामले लम्बित हैं उन्हें दो दिनों के भीतर हर हाल में निस्तारित करने को कहा। विभागों के नोडल अधिकारिय...