लखनऊ, सितम्बर 26 -- उद्योग बंधु की बैठक में कानपुर रोड के पास स्थित औद्योगिक क्षेत्रों में जिल निकासी की समस्या का मु्द्दा एक बार फिर उठा। वहीं, कूड़ा निस्तारण का कार्य डीएम की फटकार के बाद शुरू हो जाने पर उद्यमियों ने आभार जताया। साथ ही बारिश के दौरान उद्योग क्षेत्रों की सड़कें बदहाल हो गई हैं, ऐसे में उद्यमियों ने सड़कों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कराने के लिए कहा। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर सरोजनीनगर, अमौसी के उद्यमियों ने कहा कि कई बैठकों में मुद्दा उठने के बावजूद उद्योग क्षेत्र हर बार मानसून सीजन में जलमग्न हो रहे हैं। इससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है। साथ ही भारी बारिश के दौरान कई फैक्ट्रियों में रखा सामान जल जमाव की वजह से खराब हो जा रहा है। इसका अब तक ठोस समाधान नहीं निकल...