मोतिहारी, अगस्त 13 -- मोतिहारी। बिहार राज्य उद्यमी एवं व्यवसायी आयोग के सदस्य सह बिहार प्रदेश जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया गौरीशंकर कनौजिया के आकस्मिक निधन पर जिला जदयू नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित सच्चे सिपाही श्री कनौजिया का संघर्षमय जीवन, सरल स्वभाव और समाजसेवा के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके निधन पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार,सांसद लवली आनंद, जिला संगठन प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक नंदकिशोर चौधरी,विधायक शालिनी मिश्रा,विधान पार्षद प्रो.विरेन्द्र नारायण यादव, डॉ.खालिद अनवर, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद,विरेन्द्र सिंह कुशवाहा, पू...