पटना, जनवरी 16 -- बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव 3 फरवरी को नीतीश सरकार का बजट सदन में पेश करेंगे। इस बार के बिहार बजट में क्या-क्या खास होगा, इसको लेकर चर्चाओं का दौर भी चल पड़ा है। पिछले साल के सरकार ने कई लोकलुभावन घोषणाएं बजट में की थी। हालांकि, आगामी बजट में ऐसी घोषणाएं कम ही रहने के आसार हैं। हालांकि, उद्योग एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नीतीश सरकार अहम ऐलान कर सकती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की थी। इसके तहत जीविका से जुड़ने वाली महिलाओं को प्रथम चरण में 10-10 हजार रुपये की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की गई। बिहार की डेढ़ करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिला। अब इस योजना के द...