मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव पर केवल अलग-अलग राज्यों में रह रहे बिहार के लोगों की ही नहीं, बल्कि विदेशों में रह रहे प्रवासी बिहारियों की भी नजर है। नौकरी से लेकर व्यवसाय से जुड़े बिहार के लोग बाहर रहकर भी चुनाव को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। यही नहीं, ये अपने मुद्दों को भी सामने ला रहे हैं, ताकि सभी दलों की नजर इसपर जाए और घोषणापत्र में इनके मुद्दे भी शामिल हों। कनाडा में बिहार के अलग-अलग जिलों से जाकर काम कर रहे लोग बिहार एसोसिएशन ऑफ कनाडा संगठन के जरिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इनमें अधिकतर का कहना है कि उद्योग-धंधे में और बढ़ोतरी हो तो विदेशों से लौटकर हमलोग भी बिहार में ही नौकरी करेंगे। वहां रहने वाले महिला-पुरुषों का कहना है कि हम भी अपने घर लौटना चाहते हैं, मगर रोजगार हमारे लिए आज भ...