मेरठ, मार्च 6 -- मेरठ। उद्योग एवं तकनीक में निरंतर आ रहे बदलावों के अनुसार भावी इंजीनियर तैयार करने के लिए सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करेगा। इसके लिए देश-विदेश के विशेषज्ञों के बीच उद्योग जगत से एआई, स्मार्ट मशीन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, साइबर सिक्योरिटी, डेटा साइंस और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी में नई तकनीक पर चर्चा होगी। कॉलेज उद्योगों के साथ एमओयू भी साइन करेगा। सीसीएसयू कैंपस स्थित सरछोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में कल से प्रस्तावित दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में इन्हीं मुद्दों पर मंथन होगा। इंडस्ट्री- 6.0: ट्रांसफॉर्मिंग द ग्लोब फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर थीम पर छह-सात मार्च को नई तकनीक पर विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। निदेशक प्रो.नीरज सिंघल के के अनुसार यह सम्मेलन उद्योग और तकनीक के क्षेत्र में हो रहे नए बदलावों को समझने एव...