मेरठ, सितम्बर 27 -- पंचवटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन निकट सुभारती कॉलेज बाईपास रोड स्थित संस्थान पर शुक्रवार को लघु उद्योग भारती ने प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती मेरठ महानगर अध्यक्ष सतीश गर्ग ने की। नितिन अग्रवाल ने कहा जीएसटी में सुधार कर दो स्लैब लागू की हैं। इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और उद्यमियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा उद्योग जगत की समस्याओं का लगातार समाधान किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री का स्वागत प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा एवं महानगर इकाई ने किया। राजकुमार शर्मा ने कहा जीएसटी सुधार उद्यमियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। मंडल महासचिव पंकज जैन ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मेरठ संभाग महासचिव अनुपम, महानगर अध्यक्ष सतीश गर्ग, महामंत्री राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष ...