गुड़गांव, मई 4 -- गुरुगाम, कार्यालय संवाददाता। जीआईए का प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को फरीदाबाद में हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय व नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आईडीसी महरौली रोड गुरुग्राम में जलभराव के गंभीर मुद्दे को उठाया। मंत्री ने इस मुद्दे पर तुरंत कार्यवाही के लिए नगर निगम के संबंधित अधिकारी को फोन किया। जीआईए के अध्यक्ष जेएन मंगला ने वर्ष 2004 और 2008 में एचएसवीपी द्वारा मनमाने तरीके से प्लॉट आवंटन के कारण उत्पन्न विवाद और इसके औद्योगिक प्लॉट आवंटियों द्वारा मुकदमेबाजी का मुद्दा भी उठाया। जिसका सीधा प्रभाव औद्योगिकरण पर पड़ रहा है। मंत्री ने इस मुद्दे को संबंधित अधिकारी के साथ विचार करने का आश्वासन दिया। ताकि समाधान की दिशा में काम किया जा सके। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे पर ...