हापुड़, मई 2 -- हापुड़ में उद्यमियों की सुविधा हेतु अब नए बाईपास की सौगात जल्द मिलेगी। इसके अलावा पटना में औद्योगिक इकाइयों में हो रहे जलभराव से निपटाने को भी अधिकारियों को निर्देशित किया। नए बाइपास के लिए डीएम अभिषेक पांडेय ने विस्तृत ले आऊट को लेकर चर्चा की। जिस पर उद्यमियों में खुशी की लहर दौड़ गई उद्योग बन्धु और व्यापार बन्धु की मासिक बैठक जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के प्रमुख व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने नए बाईपास का प्रस्ताव रखा। यह बाईपास दिल्ली रोड से मोदीनगर रोड होते हुए मेरठ रोड तक बनेगा। बैठक में मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड हापुड़ पर सड़क एवं नाला निर्माण के प्रकरणों पर डीएम द्वारा वरिष्ठ प्रबन्धक, यूपीसीडा को प...