रामपुर, मई 5 -- जिले में जो उद्यमी अपने नए उद्योग लगाने चाहते हैं या अपने उद्योग को स्थानांतरित करना चाहते हैं उनके लिए नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। रविवार को आईआईए के रामपुर चैप्टर की होटल रेडिएंस पार्क में आयोजित मंथन मीटिंग में इस विषय पर विचार विमर्श किया गया। आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने कहा कि पुराने औद्योगिक क्षेत्र अब नगर की आबादी के बीच आ गए हैं, इसके अलावा बड़ी संख्या में उद्योग औद्योगिक क्षेत्रों से बाहर खेतों आदि में चल रहे हैं। इन उद्योगों को बिजली, भू उपयोग परिवर्तन, सड़क, नाली , सुरक्षा, ट्रांसपोर्ट ,फायर एनओसी, तंग एरिया ग्राहकों की कम पहुंच आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लैंड यूज के कारण बैंक लोन नहीं कर पाते हैं। इसीलिए भविष्य में उद्यमियों द्वारा की जा रही मांगों को देखते...