श्रावस्ती, दिसम्बर 18 -- श्रावस्ती, संवाददाता। डीएम ने उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तमाम अव्यवस्थाएं मिली। इस पर डीएम ने वरिष्ठ सहायक का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय ने बुधवार देर शाम को उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति पंजिका, सफाई व्यवस्था, ऋण आवेदनों की पंजिकाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पर वरिष्ठ सहायक गौतम कुमार का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मिशन योजना के लंबित आवेदनों व पटल सहायकों से उनके कार्यों की जानकारी ली। डीएम ने देखा कि मुख्यमंत्र...