हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। जिला उद्योग केंद्र में कार्यरत कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। अब इस विभाग में आउटसोर्स से रखे गए जिला प्रबंधक को पद के दुरुपयोग करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। अभी कुछ और संविदा और आउटसोर्स पर तैनात कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होने की संभावना बनी हुई है। पिछले दिनों जिला उद्योग केंद्र के कर्मियों का ऑफिस टाइम में रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सुर्खियों में आया था। जिसके बाद उक्त दोनों कर्मियों को निलंबित करते हुए बांदा कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। इससे पूर्व प्रभारी उपायुक्त रवि कुमार को सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण दिलाने के नाम पर वसूली करने के आरोप में उनके पद से हटाते हुए मूल पद सहायक उपायुक्...