भदोही, दिसम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। शहर के मर्यादपट्टी एकमा सभागार में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन कैप्टन मुकेश गोंबर और वाइस चेयरमैन असलम महबूब का निर्यातकों ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। सभी ने कंठमुक्त उद्योग की बेहतरी का संकल्प लिया। सीईपीसी के नव निर्वाचित चेयरमैन ने कहा कि इस समय कालीन उद्योग के लिए सही समय नहीं चल रहा है। सबसे बड़े खरीदार देश अमेरिका ने 50 फीसदी भारतीय कालीनों पर टैरिफ लगा दिया है। सरकार एवं वस्त्र मंत्रालय के अफसरों से इस दिशा में जल्द ही मिलकर कोई ना कोई रास्ता निकालने की मांग किया जाएगा। कहा कि अब चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। सभी निर्यातकों को एक साथ जोड़कर काम किया जाएगा वाइस चेयरमेन असलम महबूब ने कहा कि शहर, जिल...