भभुआ, अक्टूबर 10 -- (बोले बिहार) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिले के ग्रामीण इलाकों में उद्योग-धंधों की कमी को लेकर लोग परेशान हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित संवाद में लोगों ने अपनी बातें शेयर की। अधिकतर लोगों का कहना है कि यदि क्षेत्र में उद्योग लगेंगे तो रोजगार और आर्थिक उन्नति दोनों संभव हैं। उन्होंने उद्योग स्थापित करने की जरूरत बताई और कहा पहाड़ी क्षेत्रों में जड़ी-बूटी, खोवा और डेयरी उद्योग की असीम संभावनाएं हैं। सरकार की पहल से वनवासी आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। जिले के कुछ क्षेत्रों में छोटे-बड़े उद्योग लगे हैं, लेकिन इनमें स्थानीय युवाओं को काम दिया जाना जरूरी है। कैमूर में भी टेक्निकल हैंडस हैं। उच्च पदों पर आसीन होने लायक शिक्षा प्राप्त किए हैं। यदि सरकार क्षेत्रीय संसाधनों और युवाओं की क्षमता का उपयोग करे तो यह इला...