प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रयागराज। ट्रिपलआईटी के पुरा छात्र सम्मेलन में पुरा छात्र एवं डीएसएमएनआर विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने पुरा छात्र, उद्योग और शिक्षा जगत के सहयोग को समाज व कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण बताया और पूर्व छात्रों से संस्थान से सक्रिय जुड़ाव की अपील की। डॉ. एसबी तनेजा ने एआई, क्वांटम और सेमीकंडक्टर भारत की रक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए अहम हैं। आशुतोष अग्रवाल ने छात्रों को मेहनत, कौशल और समर्पण के साथ मजबूत नेटवर्किंग पर ध्यान देने की सलाह दी। रचित अग्रवाल ने बताया कि पेरिस में उनके अंतिम सेमेस्टर का एक प्रोजेक्ट गूगल ने €50 हजार में खरीदा।माइक्रोसॉफ्ट के अपूर्व ने एआई / एमएल कार्य, टीम्स और कोपायलट प्रोजेक्ट्स और छह पेटेंट की उपलब्धि साझा किया। क्लाइड डिसूजा ने नवाचार में कहानी कहने और इमर्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.