सीवान, दिसम्बर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला प्रशासन, जिला अग्रणी बैंक, विभिन्न बैंकों, एनबीएफसी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एमएसएमई, कृषि, आवास ऋण, स्वयं सहायता समूह, स्टार्टअप्स सहित अन्य प्राथमिक क्षेत्रों में ऋण प्रवाह की समीक्षा की गई। जिला अग्रणी बैंक ने पोटेंशियल लिंक्ड क्रेडिट प्लान और डीएलआरएसी के तहत ऋण वितरण की प्रगति से अवगत कराया। डीएम ने निर्देश दिया कि एमएसएमई और कृषि क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराया जाए। बैंकों और एनबीएफसी को हाउसिंग लोन व स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने को कहा गया। साथ ही सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लंबित मामलों के शीघ्र निस्तार...