गिरडीह, जून 19 -- गिरिडीह। बिरनी के समाजसेवी राजेश कुमार ने कहा कि राज्य में पलायन बड़ी समस्या है। उद्योग और कृषि को बढ़ावा देने से पलायन रुकेगा। राजेश ने कहा कि उन्होंने पलायन रोकने के लिए चार नया प्लान बनाया है। चार सूत्री प्लान का उद्देश्य रोजगार के अवसर प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन को कम करना है। राजेश कुमार ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह पलायन को रोकने और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक नया प्लान लागू करे। इस चार सूत्री प्लान में छोटे उद्योगों की स्थापना, विधायकों को लक्ष्य देना, बड़े उद्योगों की स्थापना और वाणिज्यिक कृषि के लिए जमीन प्रदान करना शामिल है। प्लान के अनुसार कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2000 नए छोटे उद्योग स्थापित किए जाएं, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिले...