आदित्यपुर, अगस्त 9 -- आदित्यपुर, संवाददाता। जेकेएलएम अध्यक्ष व डुमरी विधायक जयराम महतो ने शहादत को नमन करते हुए कहा कि शहीद निर्मल महतो भी सवाल करते थे, तो गलत करने वालों को तकलीफ होती थी। मैं भी राज्य में गिरती व्यवस्था को लेकर सवाल करता हूं तो लोगों को तकलीफ होती है। वह शुक्रवार को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस पर आयोजित जनसभा में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने जमशेदपुर औद्योगिक नगरी को इंडस्ट्रियल टाउन घोषित किए जाने के मुद्दे पर प्रहार करते हुए कहा कि स्थानीय उद्योग एवं उद्योगपतियों ने यहां के मूलवासियों के साथ छलावा किया है। आज भी इन बड़े कल-कारखानों में काम करने वाले मजदूर हक और अधिकार से वंचित हैं। लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब इन मुद्दों को लेकर एक व्यापक जन आंदोलन तैयार होगा। झारखंड में बीते कई सालों से लंब...