नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपने 40वें स्थापना दिवस पर सीआईआई करियर एज अकादमी की शुरुआत की। संस्थान का कहना है कि यह पहल छात्रों और पेशेवरों को उद्योग की जरूरतों के अनुसार तैयार करने और रोजगार योग्य कौशल बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सीआईआई करियर एज अकादमी के जरिये छात्रों को उद्योग से जुड़े प्रशिक्षण, रोजगार केंद्रित कौशल कार्यक्रम और क्षमता निर्माण मॉड्यूल उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके तहत बदलती औद्योगिक जरूरतों के अनुसार युवाओं को तैयार करने पर जोर रहेगा। इग्नू का देशभर में फैला शिक्षण नेटवर्क और सीआईआई का उद्योग अनुभव मिलकर शिक्षार्थियों को व्यावहारिक और उपयोगी कौशल देगा। इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कंजीलाल ने कहा कि यह अकादम...