वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में 12वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग' (आई ट्रिपल ई यूपीकॉन-2025) 13 से 15 अक्तूबर तक हुआ था। तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के 400 से ज्यादा उद्योग और अकादमिक विशेषज्ञ जुटे। निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु उद्योग और अकादमिक संस्थानों के बीच सहयोग को और अधिक मजबूत किया जाना चाहिए। अंतिम दिन घोषणा हुई कि आयोजन का 13वां संस्करण आईआईटी कानपुर में किया जाएगा। सम्मेलन के आयोजक अध्यक्ष विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के प्रो. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद रहे। विशिष्ट अतिथियों में बीएचयू के कुलपति प्रो. अजी...