रांची, नवम्बर 6 -- रांची, संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, रांची चैप्टर की ओर से प्रोफेशनल डेवलपमेंट सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। सीएमपीडीआई के कोयल हॉल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आरआर ग्लोबल के चेयरमैन त्रिभुवन प्रसाद काबरा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने उद्योगों में लागत नियंत्रण की आवश्यकता और नवाचार की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने भावी कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स से समय प्रबंधन और आत्म-नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि समय की बर्बादी को रोकना ही सफलता की कुंजी है। वहीं, सीएमए बिद्याधर प्रसाद ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स न केवल निर्माण क्षेत्र बल्कि अन्य उद्योगों में भी प्रबंधन लेखांक...