रुद्रपुर, सितम्बर 17 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज के औद्योगिक पार्क स्थित उद्योगों में बुधवार को विश्वकर्मा भगवान की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान उपकरणों की पूजा की गई। पावर ग्रिड, बिजलीघरों, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान में भी पूजा-अर्चना की गई। व्यापारियों ने वाहन गैराज, स्टोन क्रशरों में शिल्पकार देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। इस दौरान हवन भी आयोजित किए गए। शक्तिफार्म और नानकमत्ता में भी लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। बल द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले हथियारों, वाहनों एवं विभिन्न उपकरणों की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां कमांडेंट मनोहर लाल, उप कमांड...