गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के उद्योगों में भावनात्मक रूप से काम करने वाले परिपक्व कर्मचारियों की मांग बढ़ गई है। इसका खुलासा गुरुग्राम के प्रबंधन विकास संस्थान (एमडीआई) के निदेशक की ओर से किया। उन्होंने बताया कि एमडीआई में 600 युवाओं को भावनात्मक कौशल प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। उद्योगों में शांति का माहौल और बेहतर काम करने पर जोर रहेगा। उन्होंने बताया कि उद्योगों में भावनात्मक कर्मचारियों की मांग हो रही है। जिसको लेकर उद्योगों में काम के बदलाव देखने को मिलेगा। जिले में 13 हजार गारमेंट उद्योग से लेकर ऑटोमोबाइल कंपनियां है। इसमें 250 कॉरपोरेट कंपनियां है। 27 हजार युवाओं के आवेदन आए हैं: एमडीआई शोध केंद्र पर 27 हजार युवाओं के आवेदन आए हैं। जो पिछले साल पांच हजार अधिक युवाओं के आवेदन आए है। ये आवेदन करने वाले युवा ...