मेरठ, अप्रैल 10 -- कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद ने औद्योगिक विकास और उद्यमियों की प्रोत्साहन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में कमिश्नर ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 एवं 2017 और उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 की समीक्षा की। संचालन अपर आयुक्त उद्योग ने किया। बैठक में कमिश्नर ने निरस्त एवं रिवर्ट आवेदनों के संबंध में निर्देश दिये कि संबंधित जनपद के उपायुक्त उद्योग जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कराकर प्रकरणों का निस्तारण कराएं। बैठक में बताया गया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2022 के तहत जनपद स्तर से 43 इकाइयों के प्रकरण मंडल मुख्यालय को भेजे गए थे, जिनमें से 23 इकाइयों के प्रकरणों पर यूपीकॉन से अप्रैजल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद बैठकें कराकर 17.95 करोड़ की संस्तु...