रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से बुधवार को विकास भवन में उद्योगों से जुड़ी बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोग के अध्यक्ष अनुज सक्सेना ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। वहीं उद्योगों को मोबाइल ऐप के माध्यम से स्मार्ट मीटर रिपोर्टिंग की सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है। बैठक में यूपीसीएल और उद्योग प्रतिनिधियों ने बताया कि राज्य में औद्योगिक इकाइयों को अब भी टैक्स, डीटी, एलटी और रॉयल्टी दरों को लेकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत उद्योगों को स्थायी विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के लिए उद्योग विभाग के साथ समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया। आयोग ने 33 और 132 केवी सब स्टेशन...