नई दिल्ली, फरवरी 11 -- नई दिल्ली। देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लुधियाना के सिलाई मशीन उद्योग ने खुलकर स्वागत किया है। इस योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत महिलाओं और पुरुषों को सिलाई का काम भी सिखाया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षण के बाद मुफ्त सिलाई मशीन भी दी जाती है। मशीन खरीद के लिए एमएसएमई मंत्रालय ने टेंडर भी जारी कर दिया है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत टूल किट की आपूर्ति और वितरण के लिए एनएसआईसी द्वारा जारी आरएफपी पर पूर्व-बोली बैठक में आयोजित कार्यक्रम में लुधियाना से दिल्ली आए सिलाई मशीन उद्योग विशेषज्ञ संदीप सिंह ने बताया कि देश के संपूर्ण सिलाई मशीन उद्योग में सबसे बड़ी हिस्सेदारी लुधियाना की है, जहां बहुत सारी छोटी-छोटी फैक्ट्रियां हर साल हजारों सिलाई मशीनों का निर्माण कर...