नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- मुंबई। उद्योग जगत को बैंकों से दिए जाने वाले कर्ज में वृद्धि अगस्त में घटकर 6.5 प्रतिशत रही जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 9.7 प्रतिशत थी। मंगलवार को जारी रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। केंद्रीय बैंक ने 41 अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) से एकत्रित अगस्त 2025 के लिए बैंक ऋण के क्षेत्रवार आवंटन के आंकड़े जारी किए हैं। यह सभी एससीबी द्वारा दिए गए कुल गैर-खाद्य ऋण का लगभग 95 प्रतिशत है। आरबीआई ने कहा कि सालाना आधार पर 22 अगस्त, 2025 को समाप्त पखवाड़े तक गैर-खाद्य बैंक ऋण में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 13.6 प्रतिशत थी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को दिए जाने वाले ऋण में लगातार तेज वृद्धि जारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...