मेरठ, मार्च 21 -- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ चैप्टर अध्यक्ष तनुज गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे बिल्ड भारत एक्सपो का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने एक्सपो में लगे विभिन्न स्टॉलों का दौरा किया और आधुनिक निर्माण तकनीकों, स्मार्ट बिल्डिंग सॉल्यूशंस और नवीनतम उद्योग ट्रेंड्स की जानकारी प्राप्त की। एक्सपो में मेरठ की कंपनियां भाग ले रही हैं। आईआईए मेरठ चैप्टर के सदस्यों ने स्थानीय उद्यमों के स्टॉलों पर जाकर उनके उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानकारी ली। चैप्टर अध्यक्ष तनुज गुप्ता ने कहा कि बिल्ड भारत एक्सपो जैसे आयोजन उद्योगों को नवीनतम तकनीकों से जोड़ने और व्यापारिक विस्तार के नए अवसर प्रदान करने का बेहतरीन मंच हैं। मेरठ की कंपनियों की भागीदारी इस क्षेत्र की औद्योगिक प्रगति को दर्शाती है। प्रतिनिधि...