काशीपुर, नवम्बर 12 -- काशीपुर/रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से बुधवार को रुद्रपुर के विकास भवन में आयोजित बैठक में उद्योगों से जुड़ी बिजली समस्याओं और विद्युत टैरिफ पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में केजीसीसीआई (कुमाऊं गारमेंट्स एंड कॉमर्स चेंबर ऑफ इंडस्ट्री) के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बंसल और पावर सब-कमेटी के चेयरमैन शकील अहमद सिद्दीकी ने उद्योगों की कई प्रमुख समस्याएं रखीं। उन्होंने राज्य के विद्युत उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे टैक्स, सेस, ड्यूटी और रॉयल्टी से राहत दिलाए जाने की मांग की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित उद्योगों को निर्बाध विद्युतापूर्ति के लिए औद्योगिक फीडरों से जोड़ने, जनपद के पावर सब-स्टेशनों की क्षमता वृद्धि एवं रखरखाव सुधारने तथा विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने...