गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ओर से संचालित स्प्री योजना की जानकारी को उद्योगों तक पहुंचाया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को उप क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम की ओर से जागरूकता संगोष्ठी हुई। इसमें बताया गया कि उद्योगों के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा लाभ मिलेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता उप क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी सुनील यादव ने की। उन्होंने पंचदीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। सुनील यादव ने बताया कि ईएसआईसी की ओर से शुरू की गई यह योजना 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक अपंजीकृत नियोक्ताओं और कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के अंतर्गत लाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई निरीक्षण नहीं होगा और न ही किसी प्रकार की पेनल्टी ल...