आदित्यपुर, अक्टूबर 16 -- आदित्यपुर,संवाददाता। झारखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जियाडा) ने पात्र इकाईयों के लिए हरित ऑडिट शुरू करने की घोषणा की है। इस पहल को राज्य में सतत औद्योगिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मौके पर आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन, जियाडा के क्षेत्रीय उप निदेशक दिनेश रंजन, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक एस एन ठाकुर तथा आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएसन (एसिया) के अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में बताया गया कि हरित ऑडिट के तहत इकाइयों में ऊर्जा, जल और सामग्री उपयोग की दक्षता का मूल्यांकन किया जाएगा। साथ हीं अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा भी की जाएगी और पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप संचालन के लिए आवश्यक सिफारिशे...