कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ओर से डिजिटलाइजेशन व एआई पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पनकी स्थित आईआईए भवन में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमियों को नई डिजिटल तकनीकों से जोड़ना और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के आधुनिक तरीकों से अवगत कराना था। अध्यक्ष आरके अग्रवाल ने कहा कि एमएसएमई सेक्टर को नई टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ना और उद्योगों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की ओर बढ़ाना प्राथमिकता है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि संस्था का संकल्प एमएसएमई उद्योगों को आगे बढ़ाना है। बदलते वैश्विक व्यापारिक वातावरण में उद्यमियों को अपने कार्य करने की प्रक्रिया में तकनीकी बदलाव को अपनाना जरूरी है। वक्ता अमित तिवारी ने कहा कि अगली बड़ी उत्पादकता क्रांति यांत्रिक नहीं, बल्कि डिजिटल होगी। विशेषज्ञ अनुपमा ...